UP: फोटोशूट के बहाने बुला कर किया गैंगरेप का प्रयास, मौके पर पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश में एक मॉडल होटल में फोटो शूट के लिए गई वह मौजूद लड़कों ने फोटशूट के बहाने गैंगरेप का प्रयास कर डाला। यह मॉडल कानपूर के स्वरुप नगर में अपने भाई साथ रहती थी। इटावा का रहने वाला फरहान जो You Tube चैनल चलाता है, उसने चैनल के लिए मॉडल के रूप में शूट करने के लिए होटल बुलाया था। वहां मॉडल को पहले कोल्डड्रिंक में शराब पिलाकर नशे में किया गया, उसके बाद कमरे में मौजूद कई ने लड़कों ने गैंगरेप का प्रयास किया।
पूछताछ में मॉडल ने बताया कि, फरहान जो You Tube चैनल चलाता है। उसने चैनल के लिए मॉडल के रूप में शूट करने के बहाने गोविंद नगर के दीप होटल में बुलाया था। वहां नाबालिग मॉडल को कोल्डड्रिंक में शराब पिलाकर नशे में किया गया। उसके बाद कमरे में मौजूद कई ने लड़कों ने गैंगरेप का प्रयास किया। जब लड़कों ने मॉडल का गैंगरेप का प्रयास किया तब मॉडल ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। मॉडल ने किसी तरह इसकी एक कॉल अपने दोस्त और भाई को की। इसके बाद होटल में पुलिस आई और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
बता दे ज्यादा नशे में होने के कारण मॉडल थाने में हंगामा करती रही। पूछताछ के बाद पुलिस ने मॉडल के साथ गैंग रेप प्रयास की एफआईआर दर्ज करी। पुलिस का कहना है कि मॉडल का मेडिकल और 164 का बयान कराके आगे की कार्यवाही की जाएगी। आरोपी युवक काफी दिनों से होटल में रुके थे। होटल कर्मचारियों ने होटल आने पर लड़की से आईडी भी नहीं ली थी। जिसके तहत होटल पर भी कार्यवाही की जाएगी।