UP की जनता को मार्च तक मुफ्त राशन, CM योगी ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रविवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रदेश 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन योजना का शुभारंभ किया। इन योजना के तहत गरीब परिवार को मार्च तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। जिसमें गरीब घर को मुफ्त में चीनी, नमक, दाल और तेल समेत अन्य चीजें दी जाएगी। वहीं योजना का सुभारंभ कर सीएम योगी ने खुद लोगों को राशन वितरण किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, डबल इंजन की सरकार का डबल खाद्यान्न का लाभ भी हर जरूरतमंद को मिले यही प्रयास है और आज इसी खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रदेश के अंदर 2005-07 में खाद्यान्न घोटाला रहा हो या प्रदेश के अंदर भूख से मौत के तमाम मामले रहे हों। लेकिन 2017 में जब से हमारी सरकार आई तो तय किया कि हर भूखे को रोटी खाद्यान्न उलपब्ध कराए। पिछली सरकारों में गरीबों के राशन पर खाद्यान्न माफियाओं का डाका पड़ जाता था। जो राशन गरीबों को मिलना चाहिए था वह उन्हें नहीं मिल पाता था।

मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना प्रबंधन के मामले में भारत दुनिया में सबसे अच्छा और देश में उत्तर प्रदेश सबसे बेहतर। 25 करोड़ की आबादी में भी कोरोना छू मंतर लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सब लापरवाही करें। बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन को लेकर बहुत दुष्प्रचार किया। वो लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को गुमराह करने का काम किया। मुझे तो इस बात का भी अंदेशा है कि जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे थे और उसे लगवा नहीं रहे थे। लेकिन घर के अंदर चोरी छिपे वैक्सीन लगवा ली होगी। जब वो लोग सत्ता में थे तब गरीबों को राशन नहीं मिलता था, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल थीं, अपराधियों पर दुलार आता था। जब सत्ता हाथ से चली गयी तो वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार शुरू कर दिया।

LIVE TV