
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यूपी के महराजगंज जनपद को 437 करोड़ की सौगात दी। सीएम योगी ने यहां 77 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने जन विश्वास यात्रा में भी हिस्सा। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, पहले ये पैसा कब्रिस्तानों की बाउंड्री में चला जाता था। लेकिन आज वहीं पैसा देवी के स्थानों, धार्मिक स्थानों के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण में खर्च हो रहा है। आज प्रदेश में आस्था को सम्मान देने का कार्य हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा, आज आप देखते होंगे कि जिन्होंने अवैध कमाई से संपत्ति अर्जित की है उनसे या तो सरकार संपत्ति जब्त कर रही है या उस पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है, इससे माफियाओं के सरपरस्तों को तकलीफ हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि आज सभी दंगाइयों को मालूम है कि अगर दंगा करेंगे तो सात पीढ़ियां भरपाई करते-करते थक जाएंगी। इसीलिए प्रदेश में अब दंगा नहीं होता है।
सीएम योगी ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले जब नौकरी के लिए विज्ञापन निकलता था तो चाचा और भतीजे झोला लेकर वसूली के लिए निकला जाते थे। विवाद इनता बढ़ जाता था कि नौजवान को नौकरी नहीं मिल पाती थी। ये अब ऐसा नहीं हैं। हमने 4.50 लाख युवाओं को नौकरी दी है।