पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स की आसमयिक निधन, शोक में डूबे समर्थक

क्रिकेट जगत से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के चर्चित ऑलराउंडर एंड्र्यू सायमंड्स का क्ववींसलैंड में एक कार एक्सीडेंट में असामयिक निधन हो गया। क्वींसलैंड पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना एलिस रिवर ब्रिज पर हुई।

इस साल यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए तीसरा बड़ा झटका है, जब उसके किसी क्रिकेटर का निधन हुआ। सायमंड्स से पहले महान शेन मार्श और रोडने मार्श का निधन हुआ था। सायंड्स के निधन से क्रिकेट जगत एकदम हैरान रह गया है।

प्राप्त खबरों के अनुसार, साइमंड्स की कार एलिस रिवर के ब्रिज से निकलकर नीचे गिरी वो खुद ही कार चला रहे थे। इमरजेंसी सर्विसेज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन चोट ज्यादा लग जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। फॉरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ। उनके परिवार ने दुखद खबर की पुष्टि करने के लिए एक बयान जारी किया और गोपनीयता की मांग की।

गौरतलब है कि सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले।

टेस्ट में सायमंड्सने 40.61 का औसत निकाला, तो वनडे में उन्होंने 39.75 और टी20 में 14 मैचों में उनका 48.14 का औसत रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। सायमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदार और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे।

हालांकि, सायमंड्स अपने देश के लिए कम टेस्ट खेले, लेकिन उनका एकदिनी करियर बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने इस फौरमेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं।

LIVE TV