‘कांग्रेस को जब तक सजा नहीं मिलेगी तब तक वह सुधरने वाली नहीं’

कांगड़ा में रैलीनई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में आजकल जबरदस्त चुनावी महासमर चल रहा है. चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में रैली की है. शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के  लिए जनता से वोट की अपील करने हिमाचल पहुंचे.

भाजपा के पास है हार्दिक की फर्जी सीडी, चुनाव से पहले होगी जारी!

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रैली में अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच सड़ी हुई है और आने वाली पीढ़ियों में भी वही सोच आगे जाने वाली है. कांग्रेस को जबतक सजा नहीं दी जाए तब तक वह सुधरने वाली नहीं है.

नोटबंदी: 80 फीसदी बढ़ा डिजिटल लेनदेन का चलन, 2017-18 तक 1800 करोड़ पहुंचने की उम्मीद

हिमाचल में कांग्रेस कहीं दिख नहीं रही, उन्होंने तो पहले ही मैदान छोड़ रखा है. जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है, इसका कारण मोदी नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी हैं.

उन्होंने कहा कि अगर टूटी-फूटी सरकार बनी भी होती तो दुनिया उसे स्वीकार नहीं करती. हिन्दुस्तानियों ने 30 साल के बाद भारत में पूर्व बहुमत वाली सरकार को विजयी दिलाई है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश में हिमाचल का गुणगान करवाना है तो बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत देकर विजयी बनाएं.

LIVE TV