भिलाई हादसे में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री

रायपुर। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह बुधवार को भिलाई नगर के सेक्टर-9 स्थित अस्पताल पहुंचे और उन्होंने इस्पात संयंत्र हादसे में घायल कर्मचारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उनके साथ थे। सिंह ने भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे में घायल श्रमिकों के स्वास्थ्य और उनकी उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह

उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस दौरान इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव, छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय सहित राज्य और केंद्र सरकार तथा इस्पात संयंत्र प्रबंधन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

चौधरी वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन के साथ अस्पताल परिसर में ही एक संक्षिप्त बैठक की। उन्होंने मंगलवार के संपूर्ण घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया, और हादसे को बहुत गंभीर और दुखद बताया।

यह भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा… जवान ने किया नक्सलियों से हथियारों का सौदा, 2 गिरफ्तार

चौधरी वीरेंद्र ने कहा कि “छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार हर कदम पर अपने पीड़ित श्रमवीरों के परिवारों के साथ खड़ी हैं और हम सब मिलकर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।”

केद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि हादसे के कारणों की पूरी गंभीरता से जांच की जाएगी और इसमें दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः अकबर पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों पर मोदी सरकार ने साधी चुप्पी

मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित रूप से यह एक अत्यंत गंभीर और दुखद घटना है। हमने अपने अनेक श्रमवीरों को इस हादसे में खोया है। केंद्र और राज्य दोनों की पूरी संवेदना और सहानुभूति इस हादसे से पीड़ित परिवारों के साथ है।”

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल श्रमिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके इलाज में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्यमों में मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

LIVE TV