Amit Shah:कोरोना से मरने वालों के परिजनों को जल्द मिलेगा मुआवजा

आपदा राहत कोष के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी हैं। इस किस्त में गृह मंत्री ने 7,274.40 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी हैं। 23 राज्यो को ये राशि दी जायेगी। इससे पहले 5 राज्यों को दूसरी किस्त दी जा चुकी हैं।

राज्य सरकारों को वित्तीय वर्ष 2021-22 एसडीआरएफ में 23,186.40 करोड़ रुपये की राशि थी। इन राशि को कोरोना के दौरान मरने वालो के परिजनों के साथ ही अन्य आपदाओं के राहत कार्य पर खर्च की जाएगी। वहीं केंद्र सरकार ने SDRF के तहत 25 सितंबर को सहायता के मानदंडों को संशोधित करने का आदेश दिया हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया हैं।

केंद्र सरकार ने कुछ दिनो पहले सुप्रीम कोर्ट मे कहा था कि कोडिव-19 से मरने वाले लोगो के परिवार को 50000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएं। उसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड  संक्रमण से हुई मौतों के लिए अनुग्रह राशि पर दिशानिर्देश जारी किया हैं, इसके लिए NDMA ने 50 हजार रुपये निर्धारित किया है।

LIVE TV