Twitter हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान, और…

Twitter आज सुबह डाउन हो गई है। इससे ट्विटर यूजर्स परेशान नंजर आए। ट्विटर डाउन होने से प्रोफाइल पेज लोड करने, कंटेंट सर्च करने और ट्विटर के माध्यम से कंटेंट को शेयर करने में दिक्कत आई। डाउनडेटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने बताया है किया कि पर्सनल कंप्यूटर्स पर ट्विटर ठीक से काम नहीं कर रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि मोबाइल ऐप में यह साइट लगभग ठीक काम कर रही है। ज्यादातर यूजर्स के अनुसार वो अपने टाइमलाइन को चेक नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने बताया कि हर बार जब उन्होंने ट्विटर वेबसाइट तक पहुंचने की कोशिश की, तो स्क्रीन पर उन्हें “Something went wrong” लिखा दिखा है। वहीं ट्विटर ने इस प्रॉब्लम को स्वीकार करते हुए कहा है कि हम इसे ठीक कर रहे हैं।

आउटेज मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 1 जुलाई की सुबह से ही बड़ी संख्या में यूजर्स की शिकायतें मिल रही है। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि ट्विटर सही से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर की शिकायत है कि वो किसी का प्रोफाइल नहीं देख पा रहे तो वहीं कुछ यूजर्स का आरोप है कि वीडियो अपलोड नहीं हो रहा। ज्यादातर शिकायत डेस्कटॉप और लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों की है। हालांकि,  मोबाइल वर्जन पर ये सही काम कर रहा है। 

LIVE TV