Triple Talaq News: इन्वर्टर नहीं मिला तो पत्नी को दिया तीन तलाक, वापसी के लिए ससुरालियों ने रखी ये शर्त, महिला के पैरों तले खिसकी जमीन

देश में भले ही तीन तलाक को ले कर कानून बन गया हैं लेकिन उसके बावजूद भी तीन तलाक(Triple Talaq) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में यूपी के बरेली में तीन तलाक देने का एक हैरान करने वाला एक मामला सामने आया हैं। यहां एक महिला को 13 दिन पहले उसके पति ने दहेज में इन्वर्टर न लाने पर तीन तलाक दे दिया। साथ ही महिला के साथ पहले मार पीट की और फिर तलाक-तलाक-तलाक(Triple Talaq) बोलकर जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दिया।

ट्रिपल तलाक पर निबंध- Triple Talaq Essay in Hindi

पीड़िता का कहना है कि जब उसने ससुरालियों के सामने वापसी की बात रखी तो ससुरालियाें ने उसके सामने देवर से हलाला करने की शर्त रखी है।जिसके बाद तो महिला के पैराें तले जमीन खिसक गई। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित पति व देवर सहित ससुरालियों के खिलाफ पुलिस की शरण लेते हुए तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला का नाम परवीन है और इनका डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी है। फरीदपुर निवासी परवीन का निकाह 15 दिसंबर 2019 को कैंट के बुखारा के आजाद के साथ हुई थी। पीड़ित का कहना है कि निकाह के दौरान मायके वालों ने चार लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन दहेज के लिए उसे ससुराल में यातनाएं दी जाती थी। उससे इन्वर्टर और दो लाख रुपये की दहेज में मांग की जा रही थी। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने असमर्थता जाहिर की तो पिटाई करने लगे।

पीड़िता ने पति सहित देवर पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उसका कहना है कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन पति और देवर उसे साथ मारपीट करते थे।आरोप है कि उसका दो बार जबरन गर्भपात कराया गया।उसका आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया है।जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।पीड़िता ने देवर पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है।उसका कहना है कि उसका देवर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है।

परवीन का कहना है उसे इंसाफ चाहिए और तीन तलाक(Triple Talaq) देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, इस मामले में कैंट थाने में परवीन के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा और ट्रिपल तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LIVE TV