आतंकवाद पर जबरदस्त प्रहार, ट्रेन से लेकर इंटरनेट तक सब रहा बंद, मुठभेड़ में तीन आतंकियों का खात्मा

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके मद्देनजर सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई जिससे अफवाह न फैल सकें। साथ ही श्रीनगर-बारामुला के बीच ट्रेन सेवा भी निलंबित कर दी गई हैं। 

फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।

बता दें कि सोपोर के पेठसीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, सेना की 52-आरआर और सीआरपीएफ की 177,179 व 92 बटालियन की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है।

विजय कुमार आईजीपी कश्मीर ने बताया कि श्रीनगर पुलिस अब्बास शेख और साकिब मंजूर के पीछे काफी समय से पड़ी थे। आज ये दोनों मारे गए हैं। अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था। अब्बास शेख और साकिब मंजूर दोनों लश्कर-ए-तैयबा से वास्ता रखते थे।

आईजीपी ने बताया कि दोनों आतंकियों के बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस के दस जवान सिविल ड्रेस में गए। इलाके का घेराव किया और उन्हें ललकारा। चेतावनी देने के बाद उधर से फायरिंग की गई, जिसका जवाब दिया गया। मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। अब्बास ने आतंक फैला रखा था और नए युवाओं को आतंकवाद में भर्ती के लिए प्रेरित करता था। जिसके चलते बच्चों के अभिभावक काफी परेशान थे। विजय कुमार ने बताया कि अब्बास शेख के इशारे पर ही साकिब श्रीनगर में कई हत्याएं कर चुका था। चार और आतंकी वांछित हैं। जिन्हें जल्द मार गिराया जाएगा।

LIVE TV