भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला- अब इन ट्रेनों में नहीं ले जा सकते नॉनवेज, जानिए आखिर क्यों?

भारतीय रेल में बहुत जल्द ही ट्रेनों में नॉनवेज अपने साथ में ले जाने पर रोक लग जाएगी। बता दें की भारतीय रेल ने इस नियम को सिर्फ उन सभी ट्रेनों पर लागू करेगा जो धार्मिक स्थलों को जाती है। इस प्रक्रिया को भारतीय रेलवे ने एक साथ न शुरू करके बारी-बारी धार्मिक स्थल को जाने वाली सभी ट्रेनों में लागू करेगा। धार्मिक स्थल को जाने वाली सभी ट्रेनों को सात्विक ट्रेनों का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बता दें की इस सात्विक ट्रेन के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन ने सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया से समझौता किया है।

बहुत से यात्री सफर के दौरान ट्रेनों में दिए जाना वाला खाना इसलिए नहीं खाते क्योकि उन यात्रियों को ये नहीं पता होता की जो खाना उनको परोसा का रहा है वह पूरी तरह से वेजीटेरियन और स्वच्छ है। बता दें की ट्रेनों में खाने बनाने के दौरान साफ सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है, साथ ही वेज और नॉनवेज को अलग-अलग पकाया जाता है। ट्रेनों में सफर कर रहें यात्रियों के इस तरह के समस्याओं का समाधान करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जहां खाना पूरी तरह से वेजीटेरियन हो और उसे बनाने की प्रक्रिया में स्वच्छता के सभी मानकों का ध्यान रखा जाए इसके लिए आईआरसीटीसी ने सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया से समझौता किया है।

इन ट्रेनों को सात्विक ट्रेन बनाई गई

भारतीय रेलवे मंत्रालय के अनुसार धार्मिक स्थलों को जाने वाली सभी ट्रेनों को सात्विक करने की तैयारी में है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी को जाने वाली वंदेभारत हो या फिर भगवान प्रभु श्रीराम से संबंधित स्थलों के दर्शन कराने वाली रामायण स्पेशल ट्रेन हो, इसमें सफर करने वाले ज़्यादातर यात्री ऐसे होंगे जो पूरी तरह से सात्विक खाना पसंद करेंगे। इसलिए इसकी शुरुआत वंदेभारत एक्स्प्रेस से की जा रही है। इसके अलावा रामायण स्पेशल ट्रेन, वाराणसी, बोधगया, अयोध्या, पुरी, तिरुपति समेत देश के अन्य स्थल को जाने वाली सभी ट्रेनों को सात्विक करने की तैयारी में है भारतीय रेल।

LIVE TV