बुंदेलखंड में आंधी-तूफान से 1 की मौत, शनिवार को फिर आ सकता है कोहराम

बांदा| उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के लगभग पांच जिलों में गुरुवार शाम आई तेज आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ है और साथ में एक की मौत हो गई। जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के निजामपुर में एक घर की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर सोनम देवी (26) की मौत हो गई और उसकी सास मालती (50) घायल हो गई।

बुंदेलखंड में आंधी-तूफान

इस दौरान पेड़ों के गिरने और बिजली के खंभों के क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भारी तूफान आने की आशंका जाहिर की है। हमीरपुर, महोबा, बांदा और उसके आसपास के जिलो में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है।

यह भी पढ़े: कानपुर, मेरठ और आगरा के मेट्रो डीपीआर को योगी सरकार की मंजूरी

यह भी पढ़े: तबाही की आहट! केरल के बाद अब इस जगह टूटा निपाह का कहर

मौसम विभाग के केंद्रीय निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को भी तेज हवा के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। इस बीच लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। बुदेलखंड के सीमावर्ती जिलों में 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। जाहिर है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में आंधी का आतंक जारी है।

LIVE TV