Tokyo Olympics : इतिहास रचने उतरेंगे रवि दहिया, पुरुष हॉकी पर भी टिकी रहेंगी निगाहें

टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) का 13वां दिन भारत के लिए शानदार नहीं रहा। यह इसलिए कहा जाएगा क्योंकि भारतीय महिला हॉकी टीम(Bhartiya Mahila Hockey Team) इस दिन इतिहास रचने से चूक गई। महिला टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं लवलीना बोरगोहेन(69 किग्रा भार वर्ग) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि 14वें दिन रवि कुमार दहिया(Tokyo Olympics Ravi Kumar dahiya) ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।

Ravi Kumar Dahiya Tokyo olympics

इस दिन को अच्छा इस लिहाज से कहा जा सकता है कि क्योकि पहलवान रवि कुमार दहिया(Tokyo Olympics Ravi Kumar dahiya) ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। इस दौरान भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद भारत के लिए 14 वां दिन बेहद खास होने वाला है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम(Hockey Team Match) कांस्य पदक के लिए मैच खेलने उतरेगी तो वहीं रवि दहिया(Tokyo Olympics Ravi Kumar dahiya) गोल्ड के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी के साथ दीपक पुनिया के कांस्य पदक मैच पर भी देश की निगाहें लगी रहेंगी।

LIVE TV