Tokyo Olympics 2020 : बॉक्सर लवलीना ने ओलंपिक में रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन भारत की शुरूआत अच्छी दिखी। आठवें दिन भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमार ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन  69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

हालांकि, धावक अविनाश तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। जबकि महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में मनु भाकर पहुंचने में नाकाम रहीं। इसके अलावा सिमरनजीत कौर महिला 60 किग्रा भार वर्ग में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से 5-0 से हार गईं।

बता दें कि दुनिया की नंबर एक तीरंदाजी भारत की दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी की महिला स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ऐसे अब उनसे पदक की उम्मीद की जा रही है। दीपिका कुमारी ने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराया। दीपिका ने 6-5 से मुकाबला अपने नाम किया। शूटऑफ में सेनिया सिर्फ 7 पर निशाना लगा पाईं जबकि दीपिका 10 पर निशाना लगाने में सफल रहीं। दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया दूसरे और पांचवें सेट में जीत दर्ज की। चौथा सेट बराबर रहा था। 

LIVE TV