Tokyo Olympics: महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जश्न में डूबा पूरा देश, सबने किया सलाम

भारतीय महिला हॉकी टीम 4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा कर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

भारत की महिला हॉकी टीम ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है। अब भारतीय महिला टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगा। भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यही वजह है कि आज पूरा देश इस जीत के जश्न में डूबा हुआ है। हर कोई खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है। राजनीति, समाजिक, आर्थिक और खेल जगत के दिग्गज लोग खिलाड़ियों को बधाई देकर हौसला अफजाई कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा है कि, “जैसे ही भारत अगस्त में प्रवेश करता है, जो अमृत महोत्सव की शुरुआत का प्रतीक है, हमने कई ऐसी घटनाएं देखी हैं जो हर भारतीय के लिए सुखद हैं। रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है और उच्च जीएसटी संख्या भी मजबूत आर्थिक गतिविधि का संकेत देती है।”

इस बेहतरीन जीत पर बधाई देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि, “शानदार प्रदर्शन! महिला हॉकी हर कदम के साथ इतिहास रच रही है। हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 130 करोड़ भारतीय से महिला हॉकी टीम – ‘हम आपके ठीक पीछे हैं।”

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने रानी रामपाल को टैग करते हुए ट्वीट किया, “नाज है।”

केंद्रीय मंत्री ही नहीं बल्कि विपक्ष की तरफ से भी बधाइयों को सिलसिला चल पड़ा है। महिला हॉकी टीम को बधाई देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, “लड़कियों ने इतिहास रच दिया।”

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “भारत का सपना साकार हो रहा है। हमारी महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारत की पुरुष और महिला टीमें ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मेरे पास अपने उत्साह और खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।”

LIVE TV