
टोक्यो ओलंपिक के नौवें दिन कमलप्रीत कौर ने देश को खुशी का मौका दिया। महिलाओं की डिस्कश थ्रो स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वॉलिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी से कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल किया। इसी के साथ वह दूसरे स्थान पर रही।

कमलप्रीत कौर भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर कनरे वाली खिलाड़ी बन गई हैं। कमलप्रीत के अलावा ग्रुप ए से सीमा पुनिया ने 60.57 मीटर का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहीं। लेकिन वह फाइनल में क्लावीफाई करने से चूक गई। कमलप्रीत ने पहले प्रयास में 60.29 मीटर औऱ दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर और आखिरी प्रयास में 64 मीटर का स्कोर किया। फाइनल में पहुंचने के लिए 64 ही क्वॉलिफिकेशन मार्क था। इसके बाद अब वह 2 अगस्त को फाइल में भारत की ओर से दावेदारी पेश करेंगी।