TMC के मंत्री ने BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बताया ‘चंबल का डाकू’, बंगाल में सियासी घमासान तेज

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर पक्षव विपक्ष में सियासी घमासाम तेज हो गई है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जानता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग जारी है। इसी सियासी लड़ाई के दैरान बंगाल की सत्ता रूढ़ ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री फिरहाद हाकीम ने भाजपा महासचिव और बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए उन्हें चंबल का डाकू करार दिया। जिसके जवाब में विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि उनकी पुलिस में दम है तो उन्हें आकर गिरफ्तार करें।

दरअसल, यह पूरा मामला तब का है जब एक चुनावी संबोधन के दैरान मंत्री फिरहाद हाकीम ने कैलाश विजयवर्गीय पर हमला करते हुए कहा था कि, “चंबल से एक नेता आए हैं। उनका शरीर बहुत बड़ा है। एकदम चंबल के डकैत जैसे दिखते हैं। अब चंबल के डकैत तय करेंगे कि यहां की जनता किसे वोट करे। उनके खिलाफ जनता लड़ाई लड़ेगी।”

फिरहाद हाकीम के इस बयान पर जब विजयवर्गीय का जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि, “अगर फिरहाद हाकीम में और उनकी पुलिस में दम है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।” बता दें कि टीएमसी के तमाम नेता पार्टी छोड़ भाजपा मे शामिल हो चुके हैं जिसके बाद भाजपा नेताओं पर टीएमसी लगातार हमला कर रह रही है।

आपको बता दें कि इस से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सीएए को लेकर कहा था कि, “संशोधित नागरिकता कानून (CAA) अगले साल जनवरी से लागू हो सकता है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी बिलकुल भी नहीं रखती।”

विजयवर्गीय के जवाब पर तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फरहाद हाकिम ने कहा कि , “भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। सीएए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।”

LIVE TV