गंगा नहाने गए तीन युवक धारा में बहे, पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

रिपोर्ट -मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे स्नान करने आए इलाहाबाद जिले के रामनाथी निवासी तीन युवक गंगा में डूब गए। इसमें गंगा पर मौजूद ग्रामीणों ने दो लोगों को डूबने से बचा लिया, जबकि एक युवक की तलाश हो रही है।

गंगा में डूबे छात्र

इलाहाबाद जिले के रामनाथी निवासी अनिल मौर्या अपने दो अन्य साथियों दिनेश मौर्या और मनीष कुमार के साथ गंगा स्नान करने सीतामढ़ी घाट पर आया था। सीतामढ़ी गंगा घाट पर स्नान ही कर रहा था। इस दौरान खतरे की सीमा के पास बंधी रस्सियों को लांग गया जिससे तीनों उसी स्थान पर डूबने लगे। गंगा घाट पर स्नान कर रहे ग्रामीणों ने चीख-पुकार शुरू होने पर दो युवकों को डूबते समय बचा लिया, लेकिन अनिल मौर्या नामक युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोइरौना थाना अध्यक्ष एस एन मिश्रा, चौकी इंचार्ज विनोद तिवारी समेत पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । युवक की तलाश हो रही है। बहरहाल, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते घाट पर पहुंच गए।

यह भी पढ़े: बाबा रामदेव भी नहीं करते ये वाला योग, जान लोगे तो फैन हो जाओगे

सीतामढ़ी गंगा घाट पर पिछले एक वर्ष के दौरान 30 मौतें हो चुकी हैं। इसमें सर्वाधिक डूबने वाले युवक और युवतियों में इलाहाबाद जिले के ही निवासी हैं। सीता समाहित स्थल मंदिर पर दर्शन करने बड़ी तादाद में युवक-युवतियां इस स्थान पर आते हैं। और गंगा घाट पर स्नान भी करते हैं । हालांकि इस स्थान पर खतरनाक साबित हो रहे घाट पर पिछले 1 वर्षों के दौरान 30 मौतें हो चुके हैं।

LIVE TV