पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा रहे शिवखोड़ी तथा श्री माता वैष्णो देवी के हजारों श्रद्धालु

रिपोर्ट करण दीप

जम्मू| रियासी जिला कार्यालय सो करीब 7 किलोमीटर एवं कटड़ा-शिवखोड़ी के अंतर्गत आते तनऊंआ गांव में ट्रैवल दृारा एक पैरागलाइडिंग की पहल रियासी जिले में की है।

पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा रहे शिवखोड़ी तथा श्री माता वैष्णो देवी के हजारों श्रद्धालु

जिसका आनंद रियासी जिले के शिवखोड़ी  धार्मिक स्थान तथा कटड़ा श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले हजारों श्रदालु उठा रहे हैं। वहीं ऊंची पहाडियों के बीचो बीच से गलाइडिंग करते हुए यात्री काफी अनंदर उठाते हैं, औप इस कदम की प्रशंसा भी करते हैं।

चुनाव से पहले एग्जिट पोल पर कड़ाई से रहेगा प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश

बता दें कि हजारों श्रदालु श्री माता वैष्णो देवी के दरवार हाजरी लगाने के लिए यात्री देश के कौने-कौने से आते हैं, और जो यात्री कटड़ा आते हैं, तो वह शिवखोड़ी धाम भी बोले बाबा के दर्शनों को लिए जाते हैं,

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का विवाद चरम पर, एक-दूसरे पर चलाये शब्दों के बाण

तो वहीॆ बीच रास्तो में यात्रियों को पेरागलाइडिंग में सवारी करने के अवसर भी प्राप्त होने लगा है। जिससे हमारे टूरिस्ट को काफी बड़ावा मिलोगा, और लोगों का रोजगार भी काफी बड़ेगा।

LIVE TV