जल्द ही twitter से हट जायेगा ये खास फीचर, जानें क्या होगी परेशानी

Twitter ने कंफर्म कर दिया है कि वह दिल के आकार वाले लाइक बटन को हटाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को ट्विटर पर दिया गया लाइक बटन पसंद नहीं है।

बता दें कि जैक ने कुछ दिन पहले ही लाइक बटन को हटाने की बात कही थी, वहीं ट्विटर के इस फैसले पर यूजर्स काफी नाराज हैं। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि ट्विटर से लाइक बटन हट जाने के बाद सिर्फ दो ही बटन री-ट्वीट और रिप्लाई ही बचेंगे।

जल्द ही twitter से हट जायेगा ये खास फीचर, जानें क्या होगी परेशानी

@TwitterComms के एक ट्वीट में कहा गया है, ‘हम पिछले कुछ महीनों से नई सेवा के बारे में सोच रहे हैं ताकि यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव दिया जा सके। हमारे इस बदलाव में लाइक बटन भी शामिल है, हालांकि फिलहाल यह शुरुआती चरण में है और हमारे पास लाइक बटन को हटाने के लिए कोई तय तारीख भी नहीं है।’

जैगुआर ने अपनी बेहतरीन SUV Jaguar F-Pace का पेट्रोल वर्जन किया लांच, कीमत होगी 63.17 लाख रुपये

बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने साल 2015 में लाइक बटन को स्टार आकार वाले फेवरेच बटन के बदले लांच किया था। इस खबर के आने के बाद से ट्विटर यूजर्स का कहना है कि लाइक बटन के जरिए किसी ट्वीट पर वे अपनी सहमति जाहिर करते थे और दूसरे को सपोर्ट करते थे।

सबका चहेता व्‍हाट्सऐप हुआ अब और भी ज्यादा कूल, मिलेगा स्टीकर्स का सपोर्ट

वहीं ट्विटर के वाइस प्रेजिडेंट ब्रैंडन बॉरमैन ने भी कहा है कि अभी लाइक बटन को फौरन नहीं हटाया जा रहा है। इसे हटाये जाने में अभी वक्त है।

LIVE TV