आपकी रंगत को पूरी तरह बदल देंगी ये 5 चीजें, देख कर शरमा जाएंगी हसीनाएं

आज कल हर किसी को स्किन की कोई न कोई प्रॉब्लम रहती है। कई बार लोगों को चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों की वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ जाती है। लोग हमेशा अपनी इस समस्या का उपचार खोजते रहते हैं जबकि हमारी प्रकृति में ऐसी तमाम चीजें हैं जिनसे घर बैठे ही इन समस्याओं से निपटा जा सकता है।

चेहरे के दाग-धब्बों को मिटा देंगी ये चीजें

अंडा

अंडे की सफेदी में नैचुरल एंजाइम्स होते हैं जो स्किन की रंगत बनाए रखने में काफी मदद करते हैं। अंडे की सफेदी से मुंहासे, दाग-धब्बे और चेहरे का रूखा पन दूर हो जाता है। अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। फिर देखिए चेहरा कैसा निखर जाएगा।

नींबू

नींबू स्किन से जुड़ी हुई हर मर्ज की दवा है। चेहरे की कोई भी समस्या हो बिना डरे नींबू इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू का रस स्किन के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और चेहरे पर मौजूद चोट या घाव के निशान और दाग-धब्बों को हल्का कर स्किन की रंगत बेहतर करता है। नींबू के रस का इस्तेमाल आप हर रोज भी कर सकते हैं।

टमाटर

टमाटर पोषक तत्वों का भंडार है। टमाटर में विटामिन सी और ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो हमारी त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं। टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है जो चेहरे के डार्क स्पॉट्स को भी हल्का करने में मदद करता है।

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा में पोलिसैकराइड तत्व पाया जाता है जो नए स्किन सेल्स की ग्रोथ में मदद करता है और चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और निशान को हटा देता है।

शहद

शहद में ऐंटीऑक्सिडेंट्स और ऐंटी-इंफ्लेमेट्री पाया जाता है जो चहरे के दाग-धब्बों और चोट के निशान को हल्का कर दूर करने में मदद करता है। अगर कोई चोट य दाग-धब्बा नहीं भी होता रोज इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रंग निखर जाएगा।

LIVE TV