अमेजन के ये हाईटेक सनग्लास बना देंगे आपको और ज्यादा एडवांस, स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट

गूगल के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी ला रही है स्मार्ट ग्लास । अमेजन का यह नया स्मार्ट ग्लास कई मायनों में गूगल ग्लास से ज्यादा एडवांस होगा। कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद ‘बोन कंडक्शन ऑडियो सिस्टम’ इसे गूगल ग्लास से ज्यादा स्मार्ट बनाएगा। अमेजन का स्मार्ट ग्लास देखने में तो एक चश्मा है, लेकिन इसका काम यूजर के कानों तक आवाज को पहुंचाना है। यह स्मार्ट ग्लास अमेजन के वॉयस असिस्टेंट ‘एलेक्सा’ के साथ काम करेगा।

अमेजन के ये हाईटेक सनग्लास बना देंगे आपको और ज्यादा एडवांस, स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट

हड्डियों के जरिए कानों तक पहुंचाएगा आवाज-
अमेजन का नया स्मार्ट ग्लास आपके चेहरे की हड्डियों के माध्यम से कानों तक ऑडियो को पहुंचाने का काम करेगा। दरअसल इसमें मौजूद बोन कंडक्शन ऑडियो सिस्टम एक वाइब्रेशन पैदा करेंगे, जो जबड़े और गाल की हड्डियों से संपर्क कर ऑडियो को सीधे कानों तक पहुंचाती है। बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस यह डिवाइस अमेजन के वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा के जरिए सुनने और रिप्लाई करने में मदद करेगी। चूंकि यह डिवाइस हड्डियों के रास्ते सीधे कान के अंदरूनी हिस्से तक आवाज को पहुंचाता है, इसलिए इससे कम सुनने वाले या बधिर लोग भी आसानी से सुन पाएंगे।
अमेजन के ये हाईटेक सनग्लास बना देंगे आपको और ज्यादा एडवांस, स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट

स्मार्टफोन के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी
अमेजन के स्मार्ट ग्लास को न सिर्फ वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा के साथ जोड़ा जा सकता है, बल्कि इसे किसी भी स्मार्टफोन या डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह स्मार्ट ग्लास अपने आप में एक ईयरफोन या हैडफोन है, इसलिए टेक्नोलॉजी के दिग्गज इसे म्यूजिक और ऑडियो इंडस्ट्री के महंगे उपकरणों के लिए भी खतरा मान रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस बेहद आरामदायक भी है। कंपनी का कहना है कि भविष्य में इस डिवाइस को ऑग्यूमेंटेड रियलिटी तकनीक से भी जोड़ा जा सकता है।

गूगल ग्लास के निर्माता कर रहे सहयोग-
आपको जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन गूगल ग्लास को डिजाइन करने वाली टीम के कुछ प्रमुख सदस्य अमेजन के स्मार्ट ग्लास को बनाने में मदद कर रहे हैं। अमेजन ने इसके डिजाइन के लिए गूगल ग्लास के फाउंडर बाबक परवीज को हायर किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए गूगल ग्लास के निर्माण में कई मददगार रिसर्चर, इंजीनियर और डिजाइनर भी बुलाए गए हैं।

स्मार्ट ग्लास में नहीं होगा कैमरा-
गौरतलब है कि गूगल ग्लास अपने कैमरे की वजह से काफी खास माना जाता है, लेकिन अमेजन के स्मार्ट ग्लास के शुरुआती वर्जन में किसी तरह का कैमरा नहीं होने की उम्मीद है। कैमरे के अलावा इसमें किसी तरह की स्क्रीन होने की भी संभावना नहीं है। इस पर कंपनी का कहना है कि एक प्योर हियरिंग डिवाइस होने की वजह से इसकी बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी और यूजर तमाम तरह के डिवाइस को अच्छे से कमांड कर पाएंगे।

LIVE TV