Bihar: लालू और सोनिया की फोन पर बातचीत को लेकर मचा घमासान
बिहार में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर इन दिनों सभी पार्टीयों में सरगर्मी बढ़ गई है। लालू यादव के दिल्ली से पटना पहुंचने पर सभी दलों के नेताओं ने बयानबाजी करनी शुरु कर दी है। लालू यादव की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत लेकर सभी पार्टीयों में हलचल मच गई हैं।
बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लेकर सभी पार्टीयों ने कमर कस ली है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दिल्ली से पटना आने को लेकर सभी पार्टीयों ने बयानबाजी भी शुरु कर दी है। कुछ दिनों पहले दिल्ली से पटना को निकले लालू यादव से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया था कि क्या आरजेडी कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करेग? तो लालू यादव ने साफ इंकार कर दिया था। लेकिन खबर सामने आई है कि लालू यादव की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत हुई हैं,जिसकी पुष्टि खुद लालू यादव ने की और समक्ष तारापुर व कुशेशवरस्थान में जीत का दावा किया। वहीं,दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी से हुई बातचीत का खंडन किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत का कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लालू यादव कि हुई बातचीत को खारिज कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने भी सोनिया गांधी और लालू यादव की बातचीत का खंडन करते हुए कहा,आरजेडी की इस विधानसभा में निश्चित ही हार होगी। हार के वजह से लालू यादव ऐसा बयान दे रहे हैं लेकिन लालू यादव की इस बात पर पुष्टि करने के बाद, बिहार में राजनीति काफी गरमा गयी हैं।