कुत्तों से दूर भागने वालों के लिए खास खबर, अब बदल जाएगा नजरिया
नई दिल्ली। अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को कुत्ते पालने का बहुत शौक होता है लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुत्ते का नाम सुनते ही नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं। लेकिन आज जो हम कुत्तों के बारें में आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी अपने घर में कुत्ता पालने पर मजबूर हो जाएंगे। जी हां, घर में कुत्ता पालने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिसका खुलासा एक अध्ययन में किया गया है।
दरअसल यह अध्ययन 34 लाख पंजीकृत लोगों पर किया गया। इसमें 40 से 80 साल के कुत्ते नहीं पालने वालों की तुलना उनसे की गई जिन्होंने अपने आप को कुत्तों के मालिक के रूप में भी पंजीकृत कराया था। इस अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग कुत्ते पालते हैं उनको हृदय से जुड़े रोगों का खतरा कम होता है, खासतौर पर वो जिनके पास शिकारी नस्ल के कुत्ते होते हैं।
पाकिस्तान में अल्लाह के रहम पर 2018 का आम चुनाव!
वहीं ब्रिटिश हार्ट फ़ाउनडेशन के डॉक्टर माइक नैपटन के मुताबिक, “कुत्ता पालने से ह्रदय रोग कम होता है। उनके मुताबिक कुत्ते पालने के बहुत फ़ायदे हैं और अब एक स्वस्थ हृदय को भी हम उससे जोड़ कर देखेंगे। जानिए कुत्ते पालने के फायदें-
-कुत्ते पालने से शारीरिक गतिविधियां बढ़ती हैं।
-कुत्ते आपको बीमारी से बचाते हैं क्योंकि इनको पालने वाले का सामाजिक संपर्क बढ़ता है और वो लोग खुश रहते हैं।
-कुत्ते पालने वाले के माइक्रोबायोम में भी बदलाव आ सकता है जोकि हृदय रोग के खतरे को कम करता है।
-कुत्ते पालने वाले लोग ज्यादा एक्टिव होते हैं।
-कुत्ते पालने वाले स्वस्थ रहते हैं।
बता दें कि साइंटिफ़िक रिपोर्ट्स नाम की वेबसाइट पर छपी इस स्टडी के लिए टीम ने 2001 से 2012 तक का डाटा इकट्ठा किया गया। इसमें स्वीडन में अस्पताल की हर एक विज़िट को नेशनल डाटाबेस में रिकॉर्ड किया जाता है। कुत्ते रखने वालों के लिए पंजीकरण को 2001 में अनिवार्य कर दिया गया था।