लम्बे इंतजार के बाद मिला देवताओं तक जाने का रास्ता

रिपोर्ट-पवन दीक्षित
देहरादून। काफी लम्बे इन्तजार के बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा टनल का लोकार्पण किया गया है। इस टनल के बनने से देवभूमि आने जाने वाले लोगो को जँहा एक ओर लम्बे जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में प्रवेश करने पर लोगो को अलग ही नजारा दिखेगा इस मौके पर cm त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टनल का लोकार्पण करते हुए कहा टनल को सेल्फी पॉइन्ट के रूप में विकसित किया जायेगा।

टनल

जिसमे उत्तराखंड की झलक दिखाई देगी। साथ ही सीएम त्रिवेन्द्र ने बताया कि यह टनल अपनी निश्चित समय अबधि से 8 माह पहले बन कर तैयार हुई है जिसमे अनुमानित लागत से लगभग 10 करोड़ कम खर्चा भी आया है, जिसके लिए सीएम ने निर्माण करने वाली कम्पनी को भी बधाई दी।

यह भी पढ़े: प्रेमिका के घर में मिली प्रेमी की लाश, हत्या और सुसाइड में सस्पेंस

वहीं क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस टनल के बनने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी साथ ही चमोली ने कहा पिछली सरकार में भी राजधानी में फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया था लेकिन न ही समय पर बन पाये ओर लागत भी ज्यादा लगी इससे सरकार की इक्षाशक्ति का भी पता लगता है।

LIVE TV