आखिरी गेंद पर छक्का जड़ टीम इंडिया को दी शिकस्त, इस खिलाड़ी ने दिलाई कार्तिक की याद

नई दिल्ली| बेंगलुरु में इंडिया बी, साउथ अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच क्वाडरेंगुलर सिरीज खेली जा रही है। इस सिरीज के 10वें मैच में जब सभी की सांसें थम गईं जब आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ए को 5 रन की जरूरत थी। बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच में कई बार रोमांच पैदा हुआ।

आखिरी गेंद पर छक्का जड़ टीम इंडिया को दी शिकस्त, इस खिलाड़ी ने दिलाई कार्तिक की याद

क्वाडरेंगुलर सिरीज के इस बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी की टीम ने कप्तान मनीष पांडे की शतकीय पारी की मदद से 276 रन बनाए। लेकिन ये मैच ऑस्ट्रेलिया ए पांच विकेट से जीत गई।

इंडिया बी ने 50 ओवर खेलते हुए 6 विकेट पर 276 रन बनाए, जिसमें मनीष पांडे ने नाबाद 117 रन, मयंक पांडे ने 36, ईशान किशन ने 31 औक दीपेंद्र हुड्डा ने 30 रन की पारी खेली। 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को बारिश होने के फायदा मिला।

बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए को 40 ओवर में 247 रन का टार्गेट मिला, जिसे मेहमान टीम ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत लिया। इस आखिरी ओवर और इस ओवर की आखिरी गेंद का रोमांच निदहास ट्रॉफी की तरह था, जिस तरह दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया था।

यह भी पढ़ें: एशियाई खेल: महिला तीरंदाजी टीम ने कंपाउंड स्पर्धा में भारत को दिलाया रजत पदक

दरअसल, 40 ओवर में 247 रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए को आखिरी ओवर में 19 रन और आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। इस दौरान क्रीज पर शतकीय पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा और जैक विल्डरमुथ थे। वैसे विल्डरमुथ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने बल्ले से भी प्रहार की। विल्डरमुथ ने प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी के ओवर में पहले दो चौके मारे और फिर आखिर में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

LIVE TV