टाटा नैनो की इस कार को लखटकिया न समझना, कीमत में 0 गिनते रह जाओगे
नई दिल्ली। साल 2008 में लॉन्च हुई एक ऐसी कार जिसकी चाहत हर मिडिल क्लास फैमिली को रहती थी। कहने का मतलब है सस्ता और टिकाऊ माल जो आसानी से बजट में बैठ सके। हम यहां बात कर रहे हैं देश की सबसे सस्ती कार ‘नैनो’ के बारें में। उस समय नैनो एक ऐसी कार थी जिसकी कीमत केवल सवा लाख के करीब थी, जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है।
ये कार लोगों के दिलों पर छा गई । कम दाम ऊपर से इसके कंर्फ्ट जोन को लोगों ने बेहद पसंद आया। साथ ही छोटी कार के बाजार के लिए ये बड़ी बात थी कि टाटा मोटर्स ने इतनी कम कीमत में सरकार के सारे नियमों को मानते हुए लोगों के लिए एक कंफर्टेबल कार लॉन्च कर दी थी।
यह भी पढ़ें-बिहार में धू-धू कर जली पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने सर्दी को बताया वजह
लेकिन 2011 आते-आते ये दुनिया की सबसे मंहगी कारों में शामिल हो गई। दरअसल साल 2011 में नेनो ने सबसे मंहगी केटेगेरी की कार लॉन्च की जिसका नाम था ‘गोल्ड प्लस नेनो कार’।
यह भी पढ़ें-जीएसटी लाएगा अच्छे दिन, इस साल लम्बी छलांग मारेगा भारत
इस कार को बनाने में 22 कैरेट का 80 किलो सोना, 15 किलो चांदी इस्तेमाल किया गया था। हालांकि ये कार कभी भी खरीदी या बेची नहीं गई और सिर्फ प्रदर्शनी में सजावट के तौर पर पेश की गई।