जम्मू में बर्फ गिरी पर्यटकों के चेहरे पर हंसी खिली

रिपोर्ट- करणदीप सिंह

जम्मू। राजौरी पुंछ जिले को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुग़ल रोड पीर की गली में काफी बर्फ़बारी हुई है। प्रप्त जानकारी के अनुसार आज से दो दिन पहले जब बर्फ़बारी हुई थी दोनों और से आवाजाही बंद हो गई थी और आज एक बार फिर से बर्फ़बारी हुई है।

बर्फबारी

पीर की गली के आ पास के इलाके हो की ठण्ड की चेपेट में आ गए हैं और लोगों की मुशिकले भी बढ़ गई हैं वहीं इस बर्फ़बारी की खबर सुनते ही सेलानियों में ख़ुशी की लहर दोड़ गई हैं।

यह भी पढ़े: 14 को निकलेगी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा, बाबर के वंशज की मौजूदगी में रखी जाएगी मंदिर की नींव

कश्मीर से हर जगह से आने जाने वाले यात्री इस बर्फ़बारी का लुफ्त उठा रहे हैं। कश्मीर से आ रहे यात्री अंकित केसर ने बताया की पीर की गली में भारी बर्फ़बारी हुई है और वहां पर ठण्ड बहुत है लेकिन सुंदर पहाड़ बर्फ की चादर में लिपटे हुए हैं और सेलानी वह लुत्फ उठा रहे हैं।

LIVE TV