PM Kisan Samman Yojana की अगली किस्त हो सकती है जारी, योजना का लाभ लेने के लिऐ करना होगा ये काम

दिलीप कुमार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का जेब होली तक गर्माने की संभावना है। केंद्र सरकार किसानों को DTB के माध्यम से 11 वीं किस्त जारी करने वाली है। वित्तीय वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है और 1 अप्रैल से अगले वित्तीय वर्ष शुरूआत होने पर अगली किस्त आने का समय हो जाता है। केंद्र सरकार ने होली को ध्यान में रखते हुए 11 वीं किस्त जारी कर सकती है।

आपको बता दें कि प्रधान मंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरूआत छोटे जोत के आकार वाले किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए की गई थी। इस योजना का शुभारंभ 1 फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत गरीब किसानों को एक वर्ष में 2000 रूपये की एकमुश्त राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से एक किसान को एक वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है। इस योजना की दसवीं किस्त पीएम मोदी ने 1 जनवरी 2022 को DTB के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजी थी।

देश में अभी भी ऐसे किसान हैं जो इस योजना का लाभ पाने के योग्य हैं लेकिन फिर इस योजना के लाभ से वंचित हैं। इस योजना से वंचित हर वो किसान लाभन्वित हो सकता है, बस उसे आवेदन करना होगा। इस योजना का सभी किसान लाभ ले सकते हैं, बस खेत का स्वामी सरकारी कर्मचारी या पेंसनधारक न हो।

यदि आप आवेदन कर चुके हैं तो आप इसका स्टेटस स्वयं जान सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार नंबर या खाते से जुड़े मोबइल नंबर या बैंक खाता होना चाहिए। जिसकी वजह से आप स्वयं स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि आप अभी तक इस योजना के तहत पंजिकरण नहीं किए हैं तो आप स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

इस योजना के लाभ लेने वाले वो सभी लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवानें के लिए किसी दस्तावेज कोई आवश्यकता नहीं है। जिस किसी का किसान क्रडिट कार्ड न बना हो वो सीधे बैंक जाए और अपना केसीसी बनवाए।

गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया गया था तब इस योजना में केवल उन्हीं किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ खेती योग्य जमीन है। अब केंद्र सरकार द्वारा यह सीमा खत्म कर दी गई है।

LIVE TV