‘पद्मावती’ पर ‘वाघेला’ का रोड़ा, रिलीज से पहले रखी हिंदू और क्षत्रीयों के लिए स्क्रीनिंग की मांग

बहुचर्चित फिल्म पद्मावतीनई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की आगामी बहुचर्चित फिल्म पद्मावती कुछ यूं विवादों में घिरी कि उसके रिलीज होने में मानो सैकड़ों रोड़े अटक गए हों। ताजा मामले में पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने फिल्म रिलीज से पूर्व हिंदू और क्षत्रीय वर्ग विशेष के लिए स्क्रीनिंग की मांग रखी है।  इसके साथ ही मांग को नजरअंदाज करने की स्थिती में हिंसक प्रदर्शन की धमकी भी दी।

 केरल में इस्लामिक स्टेट से संबंध के शक में 3 लोग गिरफ्तार

खबरों के मुताबिक़ वाघेला ने कहा, ‘‘फिल्म के एक दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए मैं चाहता हूं कि संजय लीला भंसाली (फिल्म के निर्माता-निर्देशक) पहले इसे हिंदुओं और साथ ही क्षत्रिय नेताओं को दिखाएं, क्योंकि लोगों को शक है कि इसमें तथ्यों को छेड़छाड़ कर पेश किया गया है।’’

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे कलाकारों से सजी फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी।

वाघेला ने कहा कि किसी को भी ‘‘सस्ता प्रचार’’ हासिल करने के लिए ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक पेश करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर फिल्म प्री-स्क्रीनिंग के बिना रिलीज होती है तो गुजरात में हिंसक विरोध प्रदर्शन होंगे और कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर जा सकती है। अगर लोगों ने कानून अपने हाथों में लिया तो उसके लिए मैं सिनेमाघर मालिकों से पहले ही माफी मांगता हूं।’’

कोर्ट में नरम हुए केंद्र के तेवर, 31 मार्च 2018 तक बढ़ेगी ‘आधार अनिवार्यता’ की सीमा

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते (20 अक्टूबर) पद्मावती की थीम पर बनाई गई एक रंगोली को कथित रूप से नष्ट करने पर सूरत पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में चार करनी सेना और एक विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य शामिल था।

पुलिस ने 16 अक्टूबर को सूरत के एक मॉल में आर्टिस्ट करन के और राहुल राज द्वारा उमरा इलाके में बनाई गई एक रंगोली को नष्ट करने पर FIR दर्ज की थी।

पुलिस के पास सबूत के रूप में एक वीडियो मौजूद था, जिसमें कुछ लोग रंगोली को नष्ट करने के बाद ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV