आम जनमानस को लगा बड़ा झटका, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद केंद्र सरकार ने आम जनमानस को बड़ा झटका दिया है। आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है।

वहीं अगर दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की बात करें तो 899.50 रूपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई। कोलकाता की बात करें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी जो आज से 976 रुपये हो गई है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है।

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जब से संहर्ष जारी है, तब से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों और गैस के कीमतों में नियमित उछाल देखा जा रहा है। लेकिन इसका असर भारत में देखने को नहीं मिल रहा था, क्यों कि केंद्र सरकार तेल और गैस के कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखी थी।

सरकार के इस दरियादिली दिखाने को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने कारण सरकार घाटा सह रही थी। चुनाव के बाद सरकार सारे घाटे को वसूल लेगी।

LIVE TV