किडनी ट्रांसप्लांट से पहले शुरू हुई वित्त मंत्री की डायलिसिस प्रक्रिया

नई दिल्ली। किडनी की समस्या से परेशान केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की डायलिसिस प्रक्रिया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुरू कर दी गई है। कुछ ही दिनों के भीतर जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट के किया जा सकता है जिसको लेकर एम्स में तैयारियां चल रही हैं।

एम्स के अधिकारी की सूचना के अनुसार वित्त मंत्री किडनी ट्रांसप्लांट के पहले डायलिसिस पर रहेंगे। अधिकारी ने डायलिसिस पर रहने का कारण बताते हुए कहा कि किडनी फेल होने के बाद शरीर में खराब और बेकार पदार्थ अधिक मात्रा में हो जाता है जिसे कम करने के लिए डायलिसिस की जरूरत होती है। ऐसा न करने से शरीर में परेशानी बढ़ सकती है और ऑपरेशन की सफलता और गुणवत्ता पर असर पड़ता है।

ये भी पढ़े~दिल का दौरा पड़ने से फेमस कॉमेडी किंग का निधन

अभी तक एम्स प्रशासन की तरफ से यह साफ नहीं हुआ कि जेटली कितने दिन तक डायलिसिस पर रहेंगे और उनका ऑपरेशन कब होंगा। जेटली शुक्रवार को एम्स में भर्ती हुए थे, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। बताया यह जा रहा है कि किडनी देने वाले का परीक्षण हो चुका है और उसकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा।

ये भी पढ़े~शारीरिक गतिविधियों में शामिल रहने से मिलती है खुशी

अधिकारी ने कहा कि परिवार के सदस्यों सहित कई आगंतुकों ने मंत्री से शनिवार को अस्पताल में वीवीआईपी लोगों के लिए बनाए गए केंद्र में मुलाकात की, लेकिन रविवार को मुलाकात पर सख्त रोक लगाई गई है, क्योंकि उन्हें संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अलग रखा गया है।

LIVE TV