पुलिस को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर अपराधी

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर में आज देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी और पुलिस की गोलियों से बचते बदमाश जंगल में घुस गए। पुलिस की गोली से इदरीश नाम का एक बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इदरीश पर लूट,डकैती और हत्या के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है और वह मुरादाबाद हापुड़ पुलिस का इनाम घोषित अपराधी है।

एकाउंटर

मैनाठेर थाना क्षेत्र में आज शाम पुलिस को सूचना मिली की दो बदमाश लूट की योजना बना रहे है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और दोनों बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को सामने देखकर बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू की और बदमाशों को घेर लिया। इसी दौरान बदमाश इदरीश के पैर में गोली लग गयी और वह जमीन पर गिर गया। जबकि उसका साथी दानिश मौके से फरार होकर जंगल में भाग गया।

घायल बदमाश इदरीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इदरीश पर एनसीआर और पश्चिमी यूपी में लूट, डकैती, हत्या और शस्त्र अधिनियम के 17 मुकदमें दर्ज है जिसमें से कई वारदातों को नोएडा में अंजाम दिया गया है। मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाने में इदरीश के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज किए गए है। लंबे समय से फरार चल रहें इदरीश के खिलाफ एसएसपी मुरादाबाद ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है जबकि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाने में एक हत्या के मामले में इदरीश पर हापुड़ पुलिस ने भी पच्चीस हजार का इनाम रखा था।

यह भी पढ़े: भीड़ कर रही थी चोरों का पीछा, बाइक सवार हुआ गोली का शिकार

शातिर बदमाश इदरीश मूल रूप से सम्भल जनपद के असमौली थाना क्षेत्र स्थित बुकनाला गांव का रहने वाला है और लंबे समय से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। इदरीश का फरार साथी दानिश भी पश्चिमी यूपी का दुर्दांत अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। दानिश की तलाश में मैनाठेर पुलिस और आस-पास के थानों की फोर्स सर्च अभियान चला रही है।वही पुलिस मुठभेड़ में बदमाश इदरीश,एक सिपाही घायल हुए है और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर केपी सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।

LIVE TV