जुआ बना दो पक्षों में विवाद का कारण, मामले पर चढ़ा सांप्रदायिक रंग

लोकेश टण्डन

मेरठ। चुनाव नजदीक आते ही छोटे छोटे विवाद भी साम्प्रदायिकता का रूप ले लेते हैं। नेता अपनी राजनीति की रोटी सेकने के लिए जनता को जाति धर्म के नाम पर बांट कर अपने वोट की तैयारी करते हैं।

झड़प

ताजा मामला मेरठ का है जहाँ जुए में रुपयों को लेकर दो पक्षों  मे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ और मामले ने साम्प्रदायिकता का रूप ले लिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं दोनो समुदाय के बेखौफ लोग थाने पर ही भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर लाठीचार्ज कर दिया और  भीड़ को दौड़ा दिया।

घटना मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के पत्ता मोहल्ला की है। जहां पर कुछ दिन पहले भी इन्हीं लोगों में जुए को लेकर विवाद हुआ था। जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की पिटाई कर दी थी। उसी मामले में रंजिश को लेकर आज फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए । दोनों तरफ से लाठी डंडे चले। दोनों की तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष की तरफ से भाजपाई थाने पहुँच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: प्रशासन की लापरवाही के चलते लग रहा इमामबाड़े की सुंदरता पर दाग

इतना ही नही थाने पहुँचे हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अंकित ने तो एसपी सिटी से ये तक कह डाला कि अगर पुलिस उन लोगो पर कार्यवाही नही करती है तो हिन्दू युवा वाहिनी सक्षम है और उन लोगो को घर से निकालकर मारेगी। जिसके बाद इस मामले में सांप्रदायिक रंग ले लिया और फिर दोनों संप्रदाय के लोग थाने पर ही भिड़ गए। कुछ देर तक पुलिस तमाशबीनों की तरह दोनों पक्षों की झड़प देखती रही। लेकिन बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को दौड़ा दिया। थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया वहीं दूसरे समुदाय के लोग भी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

LIVE TV