रायपुर के चौक-चौराहों पर वाहनों के अंदर तक कैमरे की नजर

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजना के तहत लगाए गए कैमरों की सर्विलांस पर ले लिया गया है, और ये कैमरे वाहनों के अंदर तक की तस्वीर लेने में सक्षम हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

स्मार्ट सिटी के एमडी रजत बंसल के मुताबिक, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, और इस परियोजना को दक्ष नाम दिया गया है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की निगरानी रखने रिकार्डिग का भी उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आंसुओं में डूबे श्रद्धालुओं ने किया मां दुर्गा का विसर्जन, माँगा रिद्धि-सिद्धि का वरदान

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में गाड़ियों से बड़ी रकम और चांदी बरामद होने के बाद पुलिस और एल एंड टी के कर्मचारी यातायात नियंत्रण कक्ष परिसर में बने दक्ष मुख्यालय से राजधानी की सड़कों पर दौड़ने वाले हर वाहनों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इस योजना के तहत लगाए गए कैमरों के लैंस की क्षमता इतनी अधिक है कि ये गाड़ियों की नंबर प्लेट तो क्या विंड शील्ड के अंदर तक भी झांक सकते हैं। इससे पुलिस और प्रशासन दोनों को संदिग्ध वाहनों की पहचान करने में आसानी हो रही है।

यह भी पढ़ें‘वाजपेयी’ को छोड़ सभी प्रधानमंत्रियों से है मोदी को शिकायत, शहीदों की याद में बयां किया दर्द

 

LIVE TV