टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

न्यूयॉर्क| टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज– अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक एवं सीईओ एलन मस्क पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मस्क पर झूठ बोलकर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप है। मस्क ने कंपनी को निजी स्वामित्व में लेने के लिए आवश्यक धनराशि जुटाने की बात कही थी।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर धोखाधड़ी का मामला दर्जटेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इस धोखाधड़ी के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंड कमिशन (एसईसी) ने मस्क पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, संघीय अदालत में गुरुवार को यह मामला दर्ज किया गया। इसके तहत मस्क को टेस्ला जैसी सार्वजनिक कंपनियों के सीईओ पद से हटाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़े: क्या आप अनलिमिटेड पैसा कमाना चाहते हैं? तो आज ही इंस्टाल करें यह एप

मस्क ने पिछले महीने ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था।

हालांकि, मस्क ने इन आरोपों को झुठलाते हुए कहा है कि इसे अन्यायपूर्ण कहा है।

मस्क ने जारी बयान में कहा, “एसईसी के इस अन्यायपूर्ण फैसले से मुझे गहरा दुख और निराशा हुई है। मैंने हमेशा सच्चाई, पारदर्शिता और निवेशकों के हित में कदम उठाया है। मेरे जीवन में ईमानदारी सबसे बड़ा मूल्य है और मैंने कभी भी ईमानदारी से समझौता नहीं किया।”

LIVE TV