आगरा में किशोर के साथ बर्बरता, खंभे से बांधकर पीटा, नाजुक अंगों पर लगाई मिर्च; वीडियो वायरल होने पर इतने गिरफ्तार

आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोर के साथ अमानवीय बर्बरता का मामला सामने आया। साइकिल चोरी के शक में किशोर को खंभे से बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटा गया, सिर पर टाइल्स मारी गई, और नाजुक अंगों पर मिर्च लगाई गई। किशोर चीखता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 15 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

घटना बोदला चौकी क्षेत्र की है। पीड़ित किशोर, जो बाइक रिपेयरिंग का काम सीखता है, ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे मां की डांट से नाराज होकर वह पड़ोसी की साइकिल पर बैठ गया। पड़ोसी ने इसे चोरी की कोशिश मानकर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। किशोर को रस्सी से खंभे पर बांधा गया, बेल्ट और डंडों से पीटा गया, और उसके नाजुक अंगों पर मिर्च लगाई गई। वह बेगुनाह होने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने नहीं सुना।

पुलिस की शुरुआती निष्क्रियता:
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने खुद पुलिस को बुलाया। बोदला चौकी की पुलिस ने किशोर को मुक्त कराया, लेकिन उसे थाने ले गई। परिजनों को बोदला चौकी भेजा गया, जहां चौकी प्रभारी ने पिटाई का वीडियो डिलीट कराया और धमकाकर रात में किशोर को छोड़ा। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की योजना बनाई थी, लेकिन रविवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।

LIVE TV