टीम इंडिया और वेस्टइंडीज सीरीज का आगाज, एक दिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला आज

नए कप्तान और नई टीम के साथ आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय श्रृंखला का आगाज हो रहा है, जहां शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन के त्रिनिदाद मैदान में खेलने जा रही है। हालांकि इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है।

लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली ,ऋषभ पंत ,बुमराह, मोहम्मद शमी समेत कई अन्य खिलाड़ी एक दिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। जिससे श्रृंखला जीतना टीम इंडिया के लिए एक चुनौती जरूर साबित होगा। वहीं वनडे प्रारूप में खेल रहे धवन अपने कैरियर में दूसरी बार भारत की अगुवाई करेंगे और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज़ के लिए विश्राम दिया गया है। इसी कड़ी में प्रयागराज के युवा खिलाड़ी भी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मैदान मे जीत के नारे भी लगा रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला शाम 07:00 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस शाम 06:30 बजे होगा।

LIVE TV