तापसी ने कहा 2018 मेरे लिए है लकी

मुंबई| तापसी ने कहा 2018 मेरे लिए है लकी– अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म ‘मनमर्जियां’ की सफलता को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह साल उनके लिए अच्छा रहा और यह साल उनके करियर को आगे बढ़ाने में मददगारी रहा है।

तापसी ने कहा 2018 मेरे लिए है लकी

तापसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मुझे लगता है कि मैं चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कह सकती हूं कि यह मेरे साल मेरे लिए बेहतरीन रहा और मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जो भी इसका हिस्सा रहे।

इस साल ने निश्चित रूप से मेरे करियर को स्पष्टता दी है। ‘नीतिशास्त्र’, ‘सूरमा’, ‘मुल्क’, ‘नीवेवारो’ और ‘मनमर्जियां’।” तापसी के पास फिल्हाल दो और फिल्में ‘तड़का’, ‘बदला’ हैं।

यह भी पढ़े: ‘WORLD HEART DAY’ पर जानें अपने दिल को चंगा रखने के ये 7 अचूक उपाय

‘तड़का’ अभिनेता प्रकाश राज द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म है। यह फिल्म 2011 की मलयालय ब्लॉकबस्टर ‘साल्ट एन पीपर’ का रीमेक है।

वह सुजॉय घोष की ‘बदला’ में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग ग्लासगो में चल रही है।

LIVE TV