देशबड़ी खबर

राहुल गांधी का भाजपा पर करारा हमला: ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (9 जनवरी 2026) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबे पोस्ट के जरिए भाजपा शासित राज्यों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकारों ने भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार से जनता की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “देश भर में ‘भ्रष्ट’ जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के सिस्टम में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ आंकड़ा बनकर रह गई है और ‘विकास’ के नाम पर वसूली का तंत्र चल रहा है।

सिलसिलेवार उदाहरणों से घेरा:

  • उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए राहुल ने पूछा, “सत्ता का संरक्षण भाजपा के किस वीआईपी को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?”
  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में अपराधियों को सत्ता के घमंड में बचाने और पीड़िता को न्याय के लिए कीमत चुकाने का आरोप लगाया।
  • इंदौर में जहरीले पानी से मौतें, गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक दूषित पानी की शिकायतों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हर तरफ बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
  • राजस्थान की अरावली पर्वतमाला और प्राकृतिक संसाधनों पर अरबपतियों के लालच में नियमों को रौंदने का आरोप।
  • खांसी की दवाई से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में चूहों द्वारा नवजातों की मौत, स्कूलों की छतें गिरना जैसी घटनाओं को भ्रष्टाचार की सीधी मार बताया।
  • पुल गिरना, सड़कें धंसना, ट्रेन हादसे जैसी दुर्घटनाओं में भाजपा सरकारों की सिर्फ फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवजे की औपचारिकता पर निशाना साधा।

अंत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी जी का ‘डबल इंजन’ चल रहा है – लेकिन सिर्फ अरबपतियों के लिए। आम भारतीय के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है – जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रहा है।” पोस्ट में #BhrashtJanataParty हैशटैग का इस्तेमाल किया गया।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button