उत्तर प्रदेश

पहलगाम हमला : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादी हमले को ‘क्रूर, भीषण और कायरतापूर्ण कृत्य’ बताया..

योगी आदित्यनाथ ने कहा पहलगाम हमला “एक क्रूर,और कायरतापूर्ण कृत्य है, अब आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम हमला “एक क्रूर, वीभत्स और कायरतापूर्ण कृत्य है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायरतापूर्ण कृत्य है। कोई भी सभ्य समाज यह स्वीकार नहीं कर सकता कि हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर उनके सामने मिटाया जाए, खासकर भारत में तो यह स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति आतंकवाद को प्रभावी रूप से नष्ट करेगी। कल आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की प्रक्रिया शुरू हो गई है…” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया।

सीएम योगी ने कहा कि घटना बताती है कि आतंक अब अंतिम सांस ले रहा है. बहू-बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ा जाए. कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं करता. आतंक के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. ये वो सरकार नहीं है जो आतंक में भी वोट बैंक देखती हो. ऐसे विषैले फनों को कुचलने का काम होगा. सीएम योगी ने कहा कि ये वो सरकार नहीं है जो आतंक के मुकद्मों को वापस लेती है. ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम के परिवार से भी मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button