IND vs PAK T20 World Cup : कल होगा महा मुकाबला, भारत की जीत 100 प्रतिशत, जानें कैसे

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बहुचर्चित मुकाबला रविवार (24 अक्टूबर 2021) को खेला जाना है। इस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम (Team India)पाकिस्तान के खिलाफ अब तक टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं, दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का आगाज इसी मुकाबले से करने जा रही है। ऐसे में लोगों के मन में बड़ा सवाल ये है कि जीत किसकी होगी। वहीं अगर रिकॉर्ड पर नजर डाले तो पलड़ा भारत का भारी है। लेकिन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) उस इतिहास को नहीं मानते। जबकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली के नजरिए में ये एक आम मैच से ज्यादा कुछ नहीं।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो कप्तान कोहली ने पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान खुलासा किया है कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल करेंगे। तीसरे स्थान पर कप्तान कोहली खुद बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं, चौथे स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जगह होगी।

नजर डाले रिकॉर्ड पर

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का रिकॉर्ड 100 फीसद है। इसके अलावा पिछले 10 साल में अगर दोनों टीमों की T20 इंटरनेशनल में आंकड़े देखेंगे तो उसमें भी भारत का जीत प्रतिशत पाकिस्तान से अच्छा है। भारत पिछले 10 साल में 115 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। जिसमें भारत को 73 जीते और 37 में हार मिली है। वहीं, 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं। इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत 63.5 का रहा है। अब अगर बात पाकिस्तान की करें तो पाक ने पिछले 10 साल में 59.7 फीसद T20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। इस दौरान खेले 129 T20 इंटरनेशनल में उन्होंने 77 जीते, 45 हारे हैं। 2 मुकाबले टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11)

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

LIVE TV