T20 World Cup Final PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रचा ये अनोखा इतिहास

इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup Final PAK vs ENG) के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

T20 World Cup Final PAK vs ENG: इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया।

टीम के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने खतरनाक गेंदबाजी की। बेन स्टोक्स के दम पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में हासिल किया। जबकि कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों में 26 बनाए। इस बीच इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए। हारिस रऊफ ने दो और अफरीदी, शादाब और वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की। सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

बता दें कि इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई है। यह उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड खिताब है। वह 2010 में भी ये ट्रॉफी उठा चुके हैं। जबकि 2009 में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

IND vs ENG: भारतीय टीम की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीतकर बनाई फाइनल में जगह

LIVE TV