T20 World Cup: चैंपियन इंग्लैंड को मिले इतने करोड़ रूपए, भारत पर भी हुई पैसों की बारिश

इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup Final PAK vs ENG) के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। चैंपियन टीम बनने पर आईसीसी ने पैसों की जमकर बारिश की है। ऐसे में जानते हैं किस टीम को कितना पैसा मिला।

T20 World Cup की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)

  • वर्ल्ड कप विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये (इंग्लैंड)
  • वर्ल्ड कप उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये (पाकिस्तान)
  • सेमीफाइनलिस्ट: 3.22 करोड़ रुपये (भारत, न्यूजीलैंड) , यानि सेमीफाइनल हारने पर भारत औऱ न्यूजीलैंड को 3.22 करोड़ रूपये मिले हैं.
  • सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
  • सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
  • पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
  • पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

टी-20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

  • सर्वाधिक रन बनाए – विराट कोहली (296 रन)
  • सर्वाधिक विकेट – वानिंदु हसरंगा (15 विकेट)
  • सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर – विराट कोहली (4 बार)
  • सर्वाधिक शतक – ग्लेन फिलिप्स, रिले रोसौव (1)
  • सर्वाधिक छक्के – सिकंदर रजा (11)
  • सर्वाधिक चौके – सूर्यकुमार यादव (26)
  • मोस्ट मेडेंस – भुवनेश्वर कुमार (3)

प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल में)

  • सैम कुरेन

प्लेयर ऑफ द सीरीज

  • सैम कुरेन
LIVE TV