फिर मैदान पर गदर मचाने को तैयार सहवाग और अफरीदी

टी10नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया के हर गेंदबाज की बखिया उधेड़ने वाले ब्लास्टक वीरेंद्र सहवाग फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। साथ ही बूम-बूम शाहिद अफरीदी क्रिकेट और क्रिस गेल भी मैदान पर कोहराम मचाने को तैयार हैं। ये तीनों बल्लेबाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी क्रिकेट लीग टी10 में मिलकर गदर काटेंगे।

टी10 होगा लीग का नाम

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी क्रिकेट लीग टी10 में खेलने के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के कुमारा संगाकारा ने भी मंजूरी दे दी है। इस लीग में कुछ मैच 10-10 ओवर के होंगे जिनका समय 90 मिनट का होगा।

शाहिद अफरीदी टीम पखतून की कप्तानी करेंगे

आपको बता दें कि 21 से 24 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी टीम पखतून की कप्तानी करेंगे।

वेबसाइट स्पोर्ट्सवाला की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को सिलेक्ट करने के लिए फ्रेंचाइजी एक ड्राफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल करेंगी। इस टी20 लीग में प्री-इवेंट पार्टियां, रेड कार्पेट इवेंट्स और कॉन्सर्ट्स भी आयोजित किए जाएंगे। जब एक इनिंग खत्म होगी तो एक्रोबेटिक परफॉर्मेंस, बैंड, परेड, लाइव म्यूजिक के अलावा सिलेब्रिटीज लोगों से बात भी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल पंजाबी, पखतून, मराठा, बांग्ला, लंकन्स, सिंधी, केरलाइट और अन्य टीमों के इस लीग में खेलने की पुष्टि हो चुकी है।

क्रिकेट को 90 मिनट के गेम्स की बराबरी पर लाना मकसद! रिपोर्ट्स के मुताबिक एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सदस्य मुल्क होल्डिंग ने कहा- “हम इस कॉन्सेप्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह क्रिकेट को वर्ल्ड स्पोर्ट्स के उन गेम्स के बराबर लाएगा जो 90 मिनट के होते हैं।”

LIVE TV