काबुल एयरपोर्ट का मंज़र देखकर स्वरा भास्कर का टुटा दिल, शेयर किया वीडियो

सोमवार की सुबह काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और अफगानिस्तान में लोगों के बीच हंगामा होने लगा। जिसके बाद अमेरिकी फ़ौज ने हवाई गोलियां दागीं। सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों का भी यह दृश्य देखकर दिल दहल गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसे लेकर ट्वीट किया हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें काबुल के लोगों की जद्दोजहद देखकर उन्होंने टूटे हए दिल का इमोजी बनाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काबुल एयरपोर्ट पर हजारों का हुजूम जमा हो गया है। वहीं एयरपोर्ट अधिकारी लोगों से बाहर निकलने की गुजारिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

LIVE TV