चुनाव जिताने की ऐसे ही गारंटी नहीं लेते हैं अमित ‘भाई’ शाह, लो फिर से कर दिया कमाल!

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश स्थित श्री पीठक के महंत, स्वामी परिपूर्णानंद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित थे।

अमित ‘भाई’ शाह

परिपूर्णानंद ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभारी हूं। मैं बगैर किसी उम्मीद के पार्टी का सदस्य बना हूं। मैं देश और अपने धर्म के लिए काम करूंगा। अब मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं और एक कर्मयोगी की तरह काम करूंगा।”

शाह ने स्वामी परिपूर्णानंद का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दक्षिणी राज्यों में भाजपा की संभावनाएं बढ़ेंगी, खासतौर से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में।

यह भी पढ़ें:- भा गया ‘बहनजी’ का साथ… तभी तो अजीत जोगी के इस ऐलान ने मचा सियासी गलियारों में तहलका!

उन्होंने कहा, “तेलंगाना में हमारी जीत की संभावना बढ़ गई है। वह तेलंगाना में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।”

यह भी पढ़ें:- ‘नीतीश राज’ में चल रहा गुंडों का राज! ‘सुशासन बाबू’ की छवि पर लगा गहरा धब्बा?

स्वामी परिपूर्णानंद को अन्य समुदायों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने के लिए जुलाई में हैदराबाद से छह माह के लिए निर्वासित कर दिया गया था। हैदराबाद उच्च न्यायालय ने हालांकि अगस्त में इस निर्वासन को समाप्त कर दिया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV