सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी क डेब्यू फ़िल्म अब इस दिन होगी रिलीज़,करना होगा और इंतजार

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प का इंतज़ार थोड़ा लम्बा कर दिया है, क्यों अब उनकी फ़िल्म की रेलीज़ डेट काफी आगे बड़ा दी गई हैं। अब फ़िल्म सितंबर के बजाय दिसम्बर मे के पहले हफ्ते में रिलीज़ होगी।

All Details About Ahan Shetty Movie Tadap | 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू  करेंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान, जानें इसकी कास्ट और स्टोरी से जुड़ी खास  बातें, ahan shetty ...

फ़िल्म के निर्देशक मिलन लूथरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ज़रिये इस बात की जानकारी दी हैं। मिलन ने लिखा- इंतज़ार कर रहा हूं… एक अद्भुत प्रेम कहानी साजिद नाडियाडवाला की तड़प बड़े पर्दे पर 3 दिसम्बर 2021 को। फ़िल्म में तारा सुतारिया फीमेल लीड रोल में हैं।

बता दे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की तड़प पहले 24 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। अक्षय कुमार ने मार्च में फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसका खुलासा किया था। अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- अहान, तुम्हारे लिए बड़ा दिन। मुझे अभी भी तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फ़िल्म बलवान का पोस्टर याद है और आज मैं तुम्हारी पहली फ़िल्म का पोस्टर पेश कर रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला की तड़प का पोस्टर शेयर करके बहुत ख़ुश और गौरवान्वित हूं।

साथ ही अहान शेट्टी ने भी मार्च में अपनी पहली फिल्म तड़प की शूटिंग पूरी की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निर्देशक मिलन लूथरिया के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें अहान अपने निर्देशक को पीटते नज़र आ रहे थे। तस्वीर के साथ, अहान ने लिखा, ‘यह मेरी पहली फिल्म पर एक रैप है !! इन यादों को हमेशा के लिए संजोने वाला है। TADAP की पूरी टीम और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस तरह से धक्का दिया, मुझे नहीं पता था कि मैं कर सकता था।’

फिल्म की बात करे तो तड़प एक रोमांटिक एक्शन फ़िल्म है, जो 2018 की तेलुगु फ़िल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। आरएक्स 100 को रीमेक करने का एलान मार्च 2019 में किया गया था। बता दे फ़िल्म में अहान का लुक काफ़ी रफ़ एंड टफ़ दर्शाया गया है।

LIVE TV