गर्मियों में हो रही है तेज खुजली और जलन तो इस बीमारी की गिरफ्त में हैं आप

गर्मियों के मौसम में खुजली, घमौरियां आम समस्या है जिसे हर किसी को कभी न कभी गुजरना ही पड़ता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गर्मियों के दिनों में पसीना ज्यादा आता है। जब शरीर से निकलने वाला पसीना सूख नहीं पाता तो घमौरियों का रूप ले लेता है। लाल रंग के दानों को घमौरियां कहते हैं। इनको छू लेने से इनमें तेज खुजली और जलन होती है। घमौरियां अक्सर जांघों, बगल, गर्दन, पीठ और कोहनी के आसपास की त्वचा पर पैदा होती है। आज हम आपको पिकली हीट पाउडर के स्थान पर घरेलू उपाय बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आपको घमौरियों से छुटकारा मिल जाएगा।

खुजली

नीम की पत्तियां-

नीम की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेंट्री और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो कि घमौरियों को खत्म करने में मदद करते है। नीम की पत्ती को पीस कर पानी के साथ सेवन करने से आपको घमौरियों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा आप नीम के पानी से नहा भी सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी-

मुल्तानी मिट्टी घमौरियों के कारण त्वचा पर होने वाली सूजन, जलन और खुजली को कम करने के लिए लाभकारी होती है।

बनाने की विधि-

एक कटोरी में 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

इस पेस्ट को त्वचा पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से नहा लें।

इसका इस्तेमाल सप्ताह में 4 बार कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा-

बेकिंग सोडा त्वचा को प्राकृतिक रुप से एक्सफोलिएट करता है जिससे त्वचा से मृत कोशिकाएं हट जाती है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके गंदगी और धूल-मिट्टी को त्वचा से हटाया जा सकता है साथ ही यह घमौरियों के कारण होने वाली खुजली को भी कम करता है इसलिए घमौरियों को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

चंदन का पाउडर-

चंदन का पाउडर किसी भी तरह की त्वचा की समस्या में उपयोगी होता है। त्वचा के लिए चंदन उपयोगी हर्ब होता है जो कि घमौरियों को खत्म करने के लिए उपयोगी होता है। इसमें सूदिंग गुण होते हैं जिससे यह घमौरियों की जलन को शांत करने में मदद मिलती है।

LIVE TV