Sulli Deals एप मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
सुल्ली डील (Sulli Deals) एप मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर गिरफ्तार कर लिया गया है। Sulli Deals एप का ये मास्टरमाइंड इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सुल्ली डील्स के एप क्रिएटर ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से पकड़ लिया गया है। आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप, इंदौर का रहने वाला है। आरोपी इंदौर के एक बड़े संस्थान आईपीएस अकादमी से बीसीए किया हुआ है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उसने माना कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और एक धर्म विशेष की महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने की मंशा रखता था। इसी मकसद से उसने GitHub पर एक कोड विकसित किया था। GitHub की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप का लिंक शेयर किया था। समूह के सदस्यों द्वारा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं और उनकी बोली लगाई गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ अभी जारी है।